किराया बढ़ाने के प्रस्ताव का विरोध, व्यापारियों ने दिया विधायक एवं नपाध्यक्ष को ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Protesting against the proposal to increase fare, traders gave memorandum to MLA and Mayor

इटारसी। नगर पालिका के साधारण सम्मेलन में रखे जाने वाले प्रस्ताव प्रस्ताव क्रमांक 20 को व्यापारियों के अहित में बताते हुएआज संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने विधायक एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष को ज्ञापन देकर इस प्रस्ताव को विलोपित करके दुकान किराया न बढ़ाने की मांग की है।

संगठन का कहना है कि इससे दुकानों का किराया बहुत अधिक हो जाएगा। संयुक्त व्यापार महासंघ के पदाधिकारी विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से मिले और आग्रह किया कि दुकान किराए में वृद्धि न की जाए एवं सफाई कर कम किया जाए।

इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सनमुखदास सन्नी चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल, उपाध्यक्ष धर्मेश सिंघवी, सुदर्शन अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष परमेश जैन, सचिव विशाल बबलू अग्रवाल, मुकेश साहू, रोहित चौरसिया, उपस्थित थे।

error: Content is protected !!