इटारसी। आज न्यूयॉर्ड साईं कॉलोनी की आंगनवाड़ी में विधायक प्रतिनिधि अशोक साकल्ले ने बच्चों को टी-शर्ट गर्म कपड़े प्रदान किये।
इस अवसर पर मेहरागांव सरपंच जितेंद्र पटेल, विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश सचान, विजय पद्माकर, संतोष मालवीय, बंटी पटेल, जितेंद्र साहू पैट्रिक, संजय असवा, सरोज खान सहित आंगनवाड़ी स्टाफ एवं बच्चों के पालक उपस्थित रहे।