रामजीबाबा की समाधि से निकली चादर गौरीशाह की मजार पर चढ़ाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। संत शिरोमणी श्रीराम जी बाबा (Saint Shiromani Shri Ram Ji Baba) की समाधि से उनके परम मित्र ग्वालटोली स्थित गौरीशाह बादशाह (Gouri Badshah)की मजार पर आज प्रात: 9 बजे से नगर पालिका द्वारा चादर की रस्म महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया (State President Maya Narolia), सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma), जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष टीकमगढ सुनीता जैन (District Mahila Morcha President Tikamgarh Sunita Jain), जिला महिला मोर्चा की वरिष्ठ ममता तोमर, मीडिया प्रभारी जयबाला निगम, बूथ अध्यक्ष अर्चना पुरोहित समाधि के महंत सहायक यंत्री आरसी शुक्ला.,भाजपा के वरिष्ठ हंसराय, उपयंत्री महेन्द्र सिंह तोमर उपयंत्री श्वेता सुमन, कार्यालय अधीक्षक डा. प्रशांत जैन, जयंत यादव, अख्तर खान, गौरव वर्मा,योगेश सोनी, शैलेन्द्र साहू, दिलावर बेग, हरीश गोस्वामी, विमल कदम, दुर्गेश सोनिया, अतुल मंडलोई,राकेश राजपूत,,गोरी यादव,नंदकिशोर यादव, पीआरओ प्रदीप मिश्रा, टीआरसाहू एवं शहर काजी, नगर पालिका के कर्मचारी, अधिकारी नगर के धार्मिक जनों की उपस्थिति में मजार पर ढोल बाजों के साथ चादर पेश की गई। श्रीमती नारोलिया ने बताया हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम धार्मिक एकता एव ंसौहाद्र्र के प्रतीक हिन्दु संत श्री राम जी बाबा एवं उनके परममित्र मुस्लिम संत गौरी शाह बाबा की भूमि पर निवास कर रहे हैं। कार्यक्रम में पूजन पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर ने कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!