रेल कप : डीजल शेड और एसएंडटी इलेवन ने जीते मैच

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 12 बंगला रेल संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा रेलवे ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज 2 मैच खेले गए। पहला मैच डीजल शेड और सीएंडडब्ल्यू ए टीम के बीच खेला गया।

इस मैच में सीएंडडब्ल्य ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में डीजल शेड की टीम ने 11.4 ओवर में 113 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। डीजल शेड के विनय विश्वकर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया। दूसरे मैच में एसएंडटी-11 ने पहले खेलकर 153 रन बनाए। जवाब में जीआरपी की टीम केवल 64 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच वीरन यादव को घोषित किया।

इस अवसर पर रेल संस्थान के सचिव वकील सिंह, कोषाधक्ष विनोद गोरे, सदस्य दीपक कुमार, तोसीब खान, शेख जावेद, प्रदीप प्रजापति, एमआर सूर्यवंशी, सचिन यादव, लेखराम मीणा, मोहमद शरीफ कुरैशी, राहुल खरे, बीटीसी इंचार्ज प्रवीण पाटिल, राज कुमार सिंह, मोहम्मद आरिफ आदि उपस्थित रहे । कमेंट्री आरके पांडे और हेमंत ने की। स्कोरिंग सौरभ पाराशर एवं धर्मेन्द्र जयसवाल ने किया। विनय विश्वकर्मा, वीरेंद्र बड़ोदिया ने अंपायरिंग की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!