विधायक की पहल पर रेलवे ने एनएच का बड़ा गड्ढा भरवाया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) की पहल पर आज सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी ने रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से नेशनल हाईवे पर बारिश के कारण बना एक बड़ा सा गड्ढा बंद कराया है।
दरअसल, आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा सुबह 11 बजे होशंगाबाद जा रहे थे कि रास्ते में उनको बीच रोड पर एक बड़ा सा गड्ढा दिखा। उन्होंने तत्काल मोबाइल पर इसकी जानकारी जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी को दी। श्री तिवारी ने फौरन इंजीनियर मतीन खान को जानकारी दी और गड्ढा भरवाया। बता दें कि यहां रेलवे के फ्लाई ओवर का काम चल रहा है और इसके किनारे ठेकेदार ने वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया है। द पार्क के पास इसी मार्ग पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया था, जिसे आज सुधरवाया।

IMG 20210731 WA0247

Leave a Comment

error: Content is protected !!