Weather Update: 24 घंटो में हो सकती है बारिश, यलो अलर्ट जारी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में लोग तेज धूप(Strong sunshine) और उमस से परेशान हैं। बीते दो दिन से बारिश(Rain) नहीं हुई। ऐसे में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। दिन से तेज धूप से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग(Weather Department) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। यह सिस्टम गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ेगा। इसके असर से प्रदेश में तीन-चार दिन तक अच्छी बरसात होने की संभावना है। होशंगाबाद सहित अन्य जिलों में यलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है।

mosam

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है
कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के अलावा अरब सागर से भी नमी मिल रही है। ऐसे में दिन में तापमान बढ़ने पर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बरसात हो रही है। सोमवार रात तक भोपाल, सागर, होशंगाबाद, बैतूल और छिंदवाड़ा में झमाझम बारिश हो सकती है।

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में बैतूल, धार, देवास, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश की हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और ठंडक बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के 4 संभागों मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी में अति भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद इंदौर और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जाहिर की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!