मध्यप्रदेश में एक बार फिर लौटेगा बारिश का दौर

Post by: Rohit Nage

Possibility of drizzle and light rain till August 31

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर बारिश का दौर लौटने वाला है, जिससे चिलचिलाती धूप और गर्मी से निजात मिलने की आस बंध रही है। आसमान पर बादल छाने से भी धूप से राहत मिलती दिखाई दे रही है।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार आगामी एक या दो दिन में मौसम में बदलाव के आसार हैं। अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के उज्जैन (Ujjain), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior), नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं चंबल संभागों (Chambal divisions) के जिलों में कहीं-कहीं तथा रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), सागर (Sagar), जबलपुर (Jabalpur), एवं इंदौर संभागों (Indore divisions) के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बन रही है।

इसके अतिरिक्त सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, खरगोन, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, बालाघाट, दमोह, सिवनी एवं कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और वज्रपात की संभावना है। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!