रजक समाज 10 नवंबर को करेगा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

Post by: Rohit Nage

Rajak Samaj will honor talented students on November 10

इटारसी। रजक समाज अपने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 10 नवंबर को पिपरिया में सम्मानित करेगा। इसमें पिपरिया शहर और ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी शामिल रहेंगे। रजक समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार मालवीय ने बताया कि आयोजन के लिए एक बैठक रजक समाज सेवा समिति पिपरिया के संरक्षक, विश्व रजक महासंघ नर्मदा पुरम संभाग के अध्यक्ष कैलाश बाथरे, संरक्षक हरी बाबू बाथरे की उपस्थिति एवं अशोक महोबा की अध्यक्षता न्यू गल्ला मंडी परिसर में हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में आशीष बाथरे, बाबूलाल रजक, समिति के अध्यक्ष दीपक बाथरे, रजक समाज समिति के कोषाध्यक्ष विजय सिंह बाथरे व कामता प्रसाद भारके, राजेश रजक अधिवक्ता व अन्य सामाजिक शामिल हुए। बैठक में तय किया कि प्रतिभा सम्मान समारोह पचमढ़ी रोड स्थित शुभम होटल, थाने के सामने पिपरिया में होगा।

इसमें पिपरिया तथा पिपरिया ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 5, 8 में 75 प्रतिशत, तथा कक्षा 10 और कक्षा 12 में 60 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभावान छात्र-छात्र एवं उनके अभिभावक 8959706770, 9993337158, 8798482836, 9425692909 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!