इटारसी। रजक समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को संत श्री गाडगे बाबा रजक समाज सेवा संघ एवं मैरिज ब्यूरो के तत्वावधान में मानस भवन भोपाल में होगा।
समाज के राजकुमार मालवीय ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुरुदेव अशोक महाराज पीठाधीश्वर लखनऊ होंगे। इस अवसर पर समाज की महिला पार्षदों का सम्मान, स्मारिका विमोचन होगा।
श्री मालवीय के साथ ही समाज के जिलाध्यक्ष शेर सिंह नागोरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमेश मालवीय, दुर्गेश सोनिया, मनीष परदेस, वीरेंद्र तिलोतिया, संजय मालवीय, मनोज मालवीय, कैलाश बाथरे, महेश कनौजिया, अप्पू आदि ने समाज के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।