इटारसी। सन एकेडमी हाई स्कूल (Sun Academy High School) द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
विद्यालय परिवार द्वारा आज रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले 18 विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका इटारसी के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure, President of Municipality Itarsi), कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद शिव किशोर रावत, विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित बारेलाल पटेल, विनीत चौकसे, सुदर्शन पटेल विद्यालय संचालन समिति की सचिव श्रीमती बरखा पटेल, शाला के प्राचार्य नटवर पटेल उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि पंकज चौरे द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को, जिसमें कक्षा दसवीं से प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा प्रियंका रोहे, द्वितीय स्थान पर आदित्य पटेल, तृतीय स्थान पर आकाशी मालवीय, कक्षा नवमी से रश्मि केवट, सोनिया, श्रद्धा, शिवानी, सोनाक्षी मेहरा इत्यादि को सम्मानित किया गया।
सन एकेडमी हाई स्कूल (Sun Academy High School) आधुनिक इटारसी की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी प्रियंका रोहे द्वारा 4 घंटे की मेहनत से पहली बार इटारसी के प्रथम नागरिक पंकज चौरे का फोटो बनाया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा कुमारी प्रियंका रोहे को ट्रॉफी और 1100/- रुपए की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री चौरे जी द्वारा विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मेघा गोस्वामी एवं प्राचार्य नटवर पटेल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।