कच्ची शराब जब्त, सटोरियों, जुआरियों पर कार्रवाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। पुलिस ने शहर के कई स्थानों से कच्ची शराब जब्त (Raw liquor confiscated) की है तो वहीं कुछ जगह जुआरियों और सटोरियों पर भी कार्रवाई की है। हालांकि यह सब छोटी-छोटी कार्रवाई हैं, बड़े जुआरी, खाईबाल अब भी पुलिस के हाथों में नहीं आए हैं। बड़े जुआरियों की फड़ खेतों, जंगलों, झाडिय़ों, नहरों के किनारे जमती है, जो इटारसी-होशंगाबाद के पुराने जुआरी चलाते हैं और इसके लिए बाकायदा नजराना पेश किया जाता है, ऐसे में कार्रवाई की उम्मीद करना ही बेमानी है।
ज्योति टेलर वाली गली आजाद चौक से सत्यम पिता सुभाष वर्मासे पांच लीटर देसी शराब, पुरानी इटारसी में शाहिद पिता जाहिद हसन 22 वर्ष से दो लीटर देसी, दक्षिण बंगलिया में चैन सिंह पिता मोहसिंह मेहरा 34 वर्ष से दो लीटर देसी शराब जब्त की है। इसी तरह से सोनासांवरी नाका क्षेत्र में जुआ खेल रहे भवानी, कृष्ण, राहुल और शुभम को गिरफ्तार करके ताश के 52 पत्ते और 1950 रुपए जब्त किये हैं। सम्राट, बब्बू, नवजोत और रोहित से ताशगड्डी और 1940 रुपए जब्त किये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!