विधायक ने किया ग्राम पंचायत पर्रादेह से शुभारंभ
इटारसी। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए प्रेरित करने इस वक्त विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के प्रयास जारी हैं। पहले शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाली ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से दस लाख रुपए विकास कार्यों को देने की घोषणा का नवाचार करने के बाद लगातार ग्रामों में टीकाकरण केन्द्रों पर जाकर लोगों को प्रेरित करने के बाद अब एक नया प्रयोग किया है। जो लोग टीकाकरण कराने आ रहे हैं, उनको विधायक ने फलदार पौधा देने का अभियान प्रारंभ किया है। अभी ग्राम पंचायत पर्रादेह से इसकी शुरुआत की गई है। स्वयं विधायक डॉ.शर्मा ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पीयूष शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैयालाल वर्मा लोधी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परसराम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा, विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौकसे, पूर्व सरपंच कमल सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे। इस दौरान सरपंच की क्राइसेस मैनेमेंट की पूरी टीम ने लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। सरपंच ने विश्वास दिलाया है कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की पहल पर प्रारंभ की गई यह मुहिम लगातार चलेगी।