होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग (Weather Department) ने संभाग के जिलों के साथ मप्र के विदिशा, रायसेन, सीहोर, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर और छिंदवाड़ा में कहीं-कहीं अति भारी से अत्यधिक भारी वर्षा एवं गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि अगले चौबीस घंटे में 115.6 या उससे अधिक एमएम वर्षा हो सकती है। इसके अलावा होशंगाबाद जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का दौर चलता रहेगा।
जिले में अभी तक पिछले वर्ष से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। 1 जून से 23 जुलाई 2021 को प्रात: 8 बजे तक 382.7 मिमी औसत वर्षा हुई है, जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 307.6 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 58.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है।
अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 23 जुलाई 2021 तक तहसील होशंगाबाद में 327.6 मि.मी. सिवनीमालवा में 338.0, इटारसी में 353.6, बाबई में 241.0, सोहागपुर में 440.8, पिपरिया में 359.0, बनखेड़ी में 354.6, डोलरिया में 384.0 एवं पचमढ़ी में 645.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है। नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज सुबह 8 बजे की स्थिति में सेठानी घाट का जल स्तर 934.90 फीट है।
तवा में बढ़ रहा पानी
ऊपरी इलाकों में हो रही वर्षा और सतपुड़ा बांध से आने वाले पानी के कारण तवा बांध में भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज सुबह बांध का जलस्तर 1133 फुट था जो एक घंटे बाद सुबह सात बजे तीन इंच बढ़कर 1133.30 हो गया। सुबह दस बजे जलस्तर 1134.10 फुट था। यानी तीन घंटे में आठ इंच पानी बढ़ा है। फिर अगले दो घंटे में जलस्तर दोपहर 12 बजे 1134.40 फुट हुआ। इन दो घंटों में तीन इंच पानी बढ़ा।