बनखेड़ी। ग्राम खरसली निवासी पत्रकार गजेन्द्र सिंह पटैल, दयाशंकर पटैल के पिता एवं सेवानिवृत शिक्षक टीकाराम पटैल (68) का शनिवार रात निधन हो गया। वे विगत कुछ दिनों से कोरोना महामारी के कारण फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्होंने जिला अस्पताल होशंगाबाद के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर डीसीएचसी में अंतिम सांस ली वे विगत दस दिनों से वहां भर्ती रहकर जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे थे। श्री पटैल के निधन पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शोकसंवेदनायें व्यक्त की हैं।