होशंगाबाद। राजस्व अधिकारियों की बैठक 13 नवंबर को प्रात: 10 बजे से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह(Collector Neeraj Kumar Singh)की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में होगी।
डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा (Deputy Collector Mohini Sharma) ने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे बैठक में अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में दांडिक प्रकरणों एवं राजस्व के न्यायालयीन प्रकरणों, धारणाधिकार, स्वामित्व योजना, रिकार्ड शुद्धिकरण पखवाड़े, राजस्व वसूली, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों, लंबित जवाबदावो में व्यवहार न्यायालयों के प्रकरणों, टीएल एवं अद्र्धशासकीय पत्रों, लोकसेवा गारंटी एवं सीमएम हेल्पनलाईन, सीएमसीएस मानिट एवं जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों, भूअर्जन के प्रकरणों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर कलेक्टर द्वारा समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे।