होशंगाबाद। जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती रोगियों को अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा जिला एवं अनुभाग स्तर पर दल गठित किये हैं। जिला चिकित्सालय के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी होशंगाबाद नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक1, कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद सदस्य रहेंगे। इसी तरह से अनुभाग/तहसील स्तरीय चिकित्सालय के लिए संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी/तहसीलदार नोडल अधिकारी होंगे व अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 1, अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सदस्य होंगे।