यूपी निवासी महिला से आरपीएफ ने बरामद किया 8 किलो गांजा

Post by: Rohit Nage

Illegal food items were being sold at the railway junction

इटारसी। आज रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर भोपाल छोर (Bhopal End) से आरपीएफ (RPF) ने जीआरपी (GRP) की मदद से उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) निवासी एक महिला से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया जिसका वजन आठ किलो और कीमत करीब सवा लाख रुपए बतायी जा रही है।

आरपीएफ के मुताबिक वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त भोपाल, के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही संयुक्त विशेष सघन चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरक्षक डेविडदीन, बदन सिंह, महिला आरक्षक वंदना कईदा व आरक्षक आरिफ खान के साथ जीआरपी इटारसी की उपनिरीक्षक व एक स्टॉफ के साथ रेलवे स्टेशन इटारसी में प्लेटफार्म नं. 01 के भोपाल छोर से एक आरोपी रीनू पति धर्मेन्द्र, निवासी माधव कुंज कालोनी, महोली मथुरा उत्तर प्रदेश को तलाश कर अवैध मादक पदार्थ गांजा 08 किलो के साथ पकड़ा गया है।

आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही के अंतर्गत जीआरपी इटारसी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की कार्यवाई की गई है। जब्त मादक पदार्थ गांजे की कीमत 1,20,000 रुपए निर्धारित की गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!