होशंगाबाद। म.प्र.लेखक संघ हरदा ने होशंगाबाद के साहित्य सेवक केप्टिन करैया का सम्मान किया। उल्लेखनीय है केप्टिन करैया व्दारा निरंतर साहित्यिक कार्यक्रम किये जा रहे है। वह नवोदित कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रहे है। काव्य की प्रतिभाऐ जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है साथ ही उन्हें अवसर,मंच देने, सामर्थ्यवान बनाने के प़रम उद्देश्य को लेकर काम कर रहे है। करैया को हरदा मे म.प्र.लेखक संघ के अध्यक्ष जयकृष्ण चाडंक एंव सचिव शिरिष अग्रवाल ने फूलमालाओं एंव स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। पाठक मंच के सदस्यों हर्ष जताते हुऐ श्री करैया को बधाई दी।