सारिका ने सौंपी कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को स्वीप गतिविधियों की रिपोर्ट

Post by: Rohit Nage

  • – कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं पहल पर नर्मदापुरम जिले में की गई नवाचारी स्वीप गतिविधि

इटारसी। आज स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने स्वयं की स्वीप गतिविधियों की रिपोर्ट कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना को सौंपी। सारिका ने बताया कि कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में की गई उनकी स्वीप गतिविधि आमलोगों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों, केंद्रीय कर्मचारियों, नवमतदाताओं के बीच पहुंच कर एवं मीडिया के माध्यम से निर्वाचन आयोग की सुविधाओं, ईवीएम तथा वीवीपेट की जानकारी देकर सही मतदान करने के बारे में बताती थी।

वे जिगल का प्रयोग लोकनृत्य, लोकगीत जैसी विधा के माध्यम से संदेश पहुंचाती थीं। सारिका ने बताया कि उन्होंने टेलिस्कोप से स्टारगेजिग, फ्लैश मॉब, कठपुतली शो, दिव्यांग केंद्रों एवं वृद्धाश्रम में अलग से जागरूकता कार्यक्रम, कृषि उपज मंडी में किसानों से बात, कारखानों में श्रमिकों से बात जैसे नवाचारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये गये। सारिका ने बताया कि वे ये सभी जागरूकता गतिविधियां पूरी तरह स्वयं के व्यय पर करती हैं। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा दिया प्रोत्साहन से वे ऐसा कर पा रही हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!