स्कूल वाहन चालक संघ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

Rohit Nage

इटारसी। स्कूल वाहन चालक संघ (School Vehicle Drivers Association) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Independence) मनाया। इस उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के पावन पर्व पर भव्य तिरंगा स्कूल वाहन रैली (Tricolor School Vehicle Rally) निकली गई। रैली में शहर के सभी स्कूलों के स्कूल वाहन चालक एवं वाहन शामिल हुए। यह रैली चामुंडा चौराहा (Chamunda Chauraha) हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में हनुमान जी की आरती करके प्रारंभ हुई।

रैली को प्रारंभ करने के लिए इटारसी के नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure) उपस्थित रहे। श्री चौरे ने स्वयं रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। रैली इटारसी शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) के गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंची। यहां समापन अवसर पर अतिथि शिव भारद्वाज (Shiv Bharadwaj) एवं जाफर सिद्दीकी (Jafar Siddiqui) ने गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस बार स्कूल वाहन चालक संघ के वरिष्ठ वाहन चालकों को सम्मानित भी किया। रैली में इटारसी स्कूल वाहन चालक संघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!