इटारसी। बाजार में सबकुछ ठीक चल रहा है, या नहीं? यह देखने आज एसडीएम एमएस रघुवंशी नायब (SDM MS Raghuvanshi Naib), तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर (Tehsildar Vinay Prakash Thakur) के साथ बाइक पर निकले। जीप में संकरी गलियों में जाना मुश्किल होता है और ऐसी ही गलियों में कोरोना गाइड लाइन का सबसे अधिक उल्लंघन की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में आज बाइक का इस्तेमाल किया। दोपहर में नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर के साथ बाइक में पीछे बैठकर एसडीएम एमएस रघुवंशी ने जयस्तंभ चौक से शुरुआत की और कई गलियों में घूमे। इस दौरान कई लोग बिना मास्क लगाये मिले तो कई के गले में मास्क लटका मिला। ऐसे लोगों को ठीक से मास्क लगाने की समझाईश दी गयी। कुछ दुकानदारों को भी बिना मास्क लगाये मिलने पर फटकार भी लगायी। रघुवंशी ने कहा कि लगभग डेढ़ माह लगातार बाजार बंद रखकर कोरोना पर काबू पाया है, कतिपय दुकानदार और बाजार आने वाले ग्राहक भी इसे समझ नहीं रहे और आज भी वे समझदारी का परिचय नहीं दे रहे हैं। यही हाल रहा तो हम इस बीमारी को कैसे खत्म कर पाएंगे? लोगों को समझना चाहिए कि डेढ़ माह शहर में लोगों को घर के भीतर रहने को मजबूर होना पड़ा है और दुकानदारों को भी समझना चाहिए कि बंद से उनका भी बड़ा नुकसान होता है। ऐसे में वे कुछ दिन कोविड गाइड लाइन का पालन करेंगे तो ही हम कोरोना को हराने में कामयाब हो सकेंगे।