एसडीओपी पराग सैनी ने रक्तदान कर महिला को दी जिंदगी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। जिला चिकित्सालय (District Hospital) में एडमिट महिला को ब्लड ग्रुप ओ पॉजीटिव (O Positive) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम होने की वजह से महिला का प्रसव नहीं हो पा रहा था। महिला के परिवार में रक्तदान करने वाला नहीं होने की वजह से महिला की मां अत्यंत परेशान थी। डॉक्टर ने बताया अर्जेंट दो यूनिट ओ पॉजीटिव (O Positive) ब्लड की जरूरत है।

ओ पॉजीटिव हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम होने की वजह से महिला का प्रसव नहीं हो पा रहा था। महिला के परिवार में रक्तदान करने वाला नहीं होने की वजह से महिला की मां अत्यंत परेशान थी। डॉक्टर ने बताया अर्जेंट दो यूनिट ओ पॉजीटिव ब्लड की जरूरत है।

फोन के माध्यम से ज्योति ने ब्लड हेल्प लाइन (Blood Help Line MP) मप्र (Blood Help Line MP) के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान (President Gajendra Chauhan) को परेशानी के बारे में बताया सूचना मिलने पर अपने व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में जानकारी डाली। इसके बाद एसडीओपी पराग सैनी (SDOP Parag Saini) ने आज दोपहर जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान किया। श्री सैनी ने अपना 16 वॉ रक्तदान कर कहा कि इस पुनीत कार्य में सहभागिता कर युवाओं को रक्तदान करते रहना चाहिए इससे कमजोरी नहीं आती है। शरीर में नया ब्लड बनने से बीमारियों भी दूर होती है संदेश दिया।

समाज सेवी हेल्पलाइन के अध्यक्ष ने बताया दो यूनिट रक्त की व्यवस्था हो गयी है, जिससे अब प्रसव में परेशानी नहीं आएगी। आज एसडीओपी पराग सैनी मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला को अपना कीमती रक्त देकर एक नए जीवन को दुनिया में आने का मौका दिया है। रक्तदान के दौरान मित्रजीत तिवारी (Mitrajit Tiwari), सोनू गौर (Sonu Gaur) ब्लड बैंक के प्रमोद सिंह (Pramod Singh), धीरज मंडलोई (Dheeraj Mandloi), धीरेंद्र सिंह (Dhirendra Singh) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!