इटारसी। नमो-नमो संगठन द्वारा 26 मई को आयोजित नेत्र शिविर में चयनित ऑपरेशन योग्य मरीजों को आज माला पहनाकर स्वल्पाहार देकर ऑपरेशन हेतु बस से भोपाल रवाना किया गया।
इस अवसर पर नमो-नमो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज मूलचंदानी, सत्येंद्र पाल सिंह जग्गी, दीपक अठोत्रा, सर्वजीत सिंह सैनी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।