बिग बॉस (Bigg Boss-14) में हुई शहनाज गिल की एंट्री

Post by: Poonam Soni

मुंबई। शनिवार को शहनाज गिल (Shahnaz Gill) की एंटी बिग बाॅस में हुई। बिग बॉस 14 (Big Boss-14) के इस वीकेंड वार (Weekend war) में पूर्व सीजन बिग बॉस 13 की एक्स कंटेंस्टेंट शहनाज गिल आ रही है। वह इस शो में कंटेंस्टेंट के लिए एक स्पेशल लव गेम (Special love game) लेकर आएंगी। कलर्स टीवी ने इस शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें शहनाज अपनी हैप्पी स्माइल लेकर घर में आती है और आते ही सलमान (Salman khan) उनसे माफी मांगते हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में शेयर किए गए प्रोमो में शहनाज गिल पिंक कलर (Pink Colur) के सूट में आती है।

शहनाज के इस बात पर कहा साॅरी
वह सलमान (Salman) से पूछती है। आपने मैचिंग क्यों नहीं किया मेरे साथ इस पर सलमान कहते नहीं कर पाया सॉरी मुझे माफ कर दो। शहनाज भी उन्हें माफ कर देती है और सलमान को वर्चुअल गले लगाती है। सलमान और शहनाज की मस्ती यहीं नहीं रुकती दोनों मिलकर कंटेंस्टेंट के साथ एक लव गेम खेलते हैं यह एपिसोड वीकेंड का वार में नजर आएगा।

13 कंटेस्टेट रह चुकी शहनाज
जानकारी के अनुसार शहनाज गिल बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी है और वे पंजाबी सिंगर हैं उन्होंने बिग बॉस में काफी अच्छा खेला और अपनी चुलबुली हरकतों से लोगों के दिल में एक जगह बनाई है। शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग भी काफी सुर्खियों में रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!