शेख रमजान जिला महामंत्री मनोनीत

Post by: Poonam Soni

इटासी। पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ (West Central Railway Mazdoor Union) मुख्य शाखा इटारसी के पूर्व अध्यक्ष एवं गार्ड शेख रमजान (Former President and Guard Sheikh Ramadan) को मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक (Workers Federation INTUC) के अध्यक्ष कृपा शंकर वर्मा (Chairman Kripa Shankar Verma) के अनुमोदन पर मध्य प्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर इंटक का जिला महामंत्री एवं इटारसी शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
उनकी इस नियुक्ति पर साथी कर्मचारी नेताओं ने उनका स्वागत किया और कृपा शंकर वर्मा और रमेश मिश्रा का आभार व्यक्त किया है। डब्ल्यूसीआरएमएस (WCRMS) के अध्यक्ष आरके पांडे, सचिव आरके यादव, कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य सरताज हुसैन, भगवती वर्मा, जगदीश जुनानिया, महाकालेश्वर कश्यप, सचिव कुंदन आगलावे, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन ऊंटवार, कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, मुख्य शाखा अध्यक्ष समय सिंह मीणा, संजय कैचे, राजेश गौर, संतोष चतुर्वेदी, वकील सिंह, नूतन पवार, संतोष लौवंशी, भूषण कनोजिया साहित समस्त कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!