इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज इटारसी में सावन मास में 25 जुलाई से प्रारंभ हुआ भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक चल रहा है। आज गांधीनगर निवासी महेंद्र शर्मा एवं भारती शर्मा ने अपने सुपुत्र दिव्यांशु शर्मा 11 वर्ष का जन्मदिन पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक करके मनाया। महेंद्र शर्मा की माताजी श्रीमती लालता शर्मा एवं महेंद्र शर्मा के सुपुत्र कार्तिकेय शर्मा एवं ईशा शर्मा ने भी पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक में भाग लिया।
मुख्य आचार्य अतुल कृष्ण मिश्र के साथ सत्येंद्र पांडे, पीयूष पांडे, अमन द्विवेदी, आनंद दीक्षित, हिमांशु दुबे एवं सुनील दुबे शिक्षक, सुरेंद्र सैनी पार्थिव शिवलिंग पूजन (Shivling Pooja) में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर (Sridurga Navagraha Temple) में कर्मकांडी ब्राम्हण भगवान शिव का पूजन एवं रूद्राभिषेक करा रहे हैं। ब्राम्हणों द्वारा महा मृत्युंजय जाप निरंतर किया जा रहा है। अरब सागर एवं सात पवित्र नदियों के जल से भगवान शिव का अभिषेक कराया गया एवं श्मशान की ताजा राख भी शिव जी को लगाई गई और उनके प्रिय फल धतूरे का भोग भी उन्हें लगाया गया।