होशंगाबाद. दीपावली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) में बाजार के गुलजार होने की उम्मीद है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण करीब 7 महीने से बाजारों में रौनक नहीं दिखी लेकिन दीपावली के त्योहार में इस बार धन बरसा हो सकती है। ज्योतिष की नजर में इस बार दीपावली से पहले बाजार में धन बरसा के संकेत हैं। नवंबर के कई शुभ मुहूर्त में जमकर खरीददारी (Shopping) का अनुमान है। ज्योतिषाचार्य पंडित शुभम दुबे ने बताया कि खरीदी के लिए सर्वथा सिद्धि योग, रवि, पुष्प नक्षत्र का संयोग और तृतीया के आधार पर अलग-अलग प्रकार के योगों की स्थिति बन रही है।
खरीददारी का शुभ मुहूर्त
7- 8 नवंबर: शनि एवं रवि पुष्य का योग।
13 नवंबर: धनतेरस, चित्रा नक्षत्र, प्रीति योग के साथ।
14 नवंबर: स्वाति नक्षत्र और तुला राशि के चंद्रमा में दीपावली।