होशंगाबाद। सामाजिक संदेश देने वाली शाॅर्ट फिल्म ब्लैक सेटर डे रिलीज हुई। ये फिल्म जिले में ही शूट की गई थी। जो यूट्यूब चैैनल पीएफसी फिल्म्स पर विगत दिनों की गई थी। इस फिल्म के गायक मनीष जायसवाल द्वारा अभिनेता के रूप में अभिनय किया। 14 दिन की शाॅर्ट मूवी में विजय चैकसे, शेरखान आदि एक दर्जन कलाकार हैं। प्रोडयूसर डाॅयरेक्टर नितिन देव मुरारी है। जो कि पूर्व से ही बॉलीवुड कलाकारों के साथ कार्य कर रहे हैं। केमरामेन महेंद्र मालवीय, एडिटिंग उत्तम यादव हैं।