इटारसी। देशभर की आर्डनेंस फैक्ट्रियों (Ordnance Factories) के निगमीकरण (Incorporation) के सरकार के फैसले के खिलाफ आयुध निर्माणी के कर्मचारियों में रोष है और वे समय-समय पर आंदोलन कर सरकार के समक्ष विरोध जताते हैं।
इसी श्रंखला में आज आयुध निर्मार्णियों के निगमीकरण के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में कर्मचारी यूनियन, आयुध निर्माणी कर्मचारी संघ, एम्पलाइज यूनियन, स्वतंत्र मजदूर यूनियन ने निगमीकरण के विरोध में ब्लेक बैचेज लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने निगमीकरण के फैसले के विरोध में नारेबाजी भी की।
आयुध निर्मार्णियों के निगमीकरण के विरोध में नारेबाजी की


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







