एनएसयूआई की बैठक सम्पन्न
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (Indian National Student Organization) के सदस्यों को विद्यार्थियों की समस्याओं को हल करना चाहिए।उक्त बात एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी नितीश गौड़ ने बुधवार को विधानसभा पदाधिकारियों की बैठक में कही। एनएसयूआई की बैठक में प्रभारी श्री गौड़ ने कहा कि देश एवं प्रदेश में कोरोना के कारण छात्र छात्राओं को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पढ़ रहा है। इस स्थिति में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को सरकार के ना देने से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है । बैठक में पूर्व नपा अध्यक्ष संतोष मालवीय,रामनरेंद्र जैसवाल, प्रशांत जैसवाल, नीरज चौधरी, प्रांजल तिवारी, मोहन कहार, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष सलिल चौरसिया, ऋषभ दिक्षित, कार्तिक शर्मा, सचिन श्रोती, आजाद पटेल , रामबाबू सराठे ,पुस्कल दुबे, प्रखर शर्मा, देवांशु शर्मा, धर्मेन्द्र दुबे, जयंत जैसवाल, भवानी रघुवंशी, शुभम ठाकुर, आयुष रघुवंशी, गौरव पटवा एवं समस्त एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।