पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त हुए क्रीड़ा शिक्षक मिश्रा

Post by: Rohit Nage

Sports teacher Mishra took voluntary retirement from PMShri Kendriya Vidyalaya SPM

नर्मदापुरम। शहर के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से पिछले 11 वर्षों से क्रीड़ा शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे अनुराग मिश्रा को विदाई दी। प्रार्थना सभा में अपने अंतिम उद्बोधन में श्री मिश्रा ने छात्रों को लगन और परिश्रम के साथ शिक्षा अर्जन का महत्व बताया। विद्यालय के छात्रों ने अपने प्रिय खेल शिक्षक को पुष्पहार, पुष्प गुच्छ, पेन एवं हाथों से बनाये कार्ड देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मध्यावकाश के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह में शिक्षकों ने अपने वक्तव्य में श्री मिश्रा की लगन, निष्ठापूर्वक कार्यशैली एवं तन्मयता के विषय में अपनी बात रखी। श्री अनुराग मिश्रा ने शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक के पद पर केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम से ही अपने शैक्षिक जीवन का प्रारम्भ 18 अगस्त 1992 को किया एवं इन 32 वर्षों में से अपने मूल्यवान 22 वर्ष केन्द्रीय विद्यालय संगठन और केवि एसपीएम को समर्पित किये। अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य राजेश साहू ने श्री मिश्रा की सेवानिवृत्ति को संगठन और विद्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति बताया तथा उनके मनोयोग पूर्ण निष्काम समर्पण की सराहना की।

श्री मिश्रा अंतिम कार्यदिवस पर उनकी बड़ी बहन, बेटी, बेटा एवं विशाल जन समूह उपस्थित हुआ। कार्यक्रम के पश्चात अनुराग मिश्रा के शुभचिन्तकों, क्रिकेट खेल से जुड़ी शहर की हस्तियां, सिवनी मालवा, बाबई, बैतूल, इटारसी, भोपाल से आये खेल प्रशासक, पूर्व छात्रों के विशाल जन समूह ने खुली जीप में उनको विद्यालय से उनके आवास तक रैली के रूप में लेकर गये। संचालन केवि एसपीएम के सामाजिक विज्ञान शिक्षक अंकित पांडेय ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!