खेल में जीत के जैसे ही परीक्षा में सफलता के लिए एकाग्र रहें

Post by: Rohit Nage

इटारसी। बच्चों के मन को परीक्षा के पूर्व एकाग्र करने और बेहतर बनाने खेल भी एक विधा है, इसी उद्देश्य को लेकर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर होशंगाबाद क्रिकेट एकेडमी तथा राजेन्द्र क्रिकेट एकेडमी के बच्चों के मध्य मैच का आयोजन किया।

नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत ने बच्चों से मिलकर उनको खेल के साथ परीक्षा की बेहतर तैयारी करने को कहा तथा परीक्षा का डर छोड़कर केवल एकाग्र होकर तैयारी करने के टिप्स दिये। जैसे खेल में जीत के लिए एकाग्र होकर बल्लेबाजी करते हैं, परीक्षा में भी जीत के लिए वैसी ही एकाग्रता से तैयारी करें।

इस अवसर पर जमुना प्रसाद महतो, गोपाल राजपूत, चेतन राजपूत, नीरज गौर, अनिल पाठक, दीपक श्रीवास मौजूद रहे। श्रंखला के मैच 40-40 ओवरों के खेले जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!