इटारसी। नीलकंठ दाल मिल के पास 28 नवंबर की दरम्यानी रात में चोरों ने एक सूने आवास से अनाज और बर्तन सहित करीब पच्चीस हजार रुपए का माल उड़ा लिया है। घटना का एक आवेदन पुलिस थाने में दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनि स्क्रीन प्रिंटर्स वाले अनिल पटेल के घर से दो पीतल के हांडे 25 किलो, अनाज 80 किलो गेहंू,और लगभग 50 किलो लोहे की रॉड सभी सामग्री की अनुमानित कीमत 20-25 हजार बताई जा रही है जिसे चोरों ने उड़ा दिया। फरियादी ने पुलिस थाने में अपने यहां हुई घटना के विषय में आवेदन दिया है।