विद्यार्थियों और शिक्षकों ने की जंगल में पौधों की अनुभूति

इटारसी। विद्यार्थियों को जंगल से परिचित कराने उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ाने अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत परिक्षेत्र इटारसी में शासकीय शाला रानीपुर के 108 छात्र-छात्राएं एवं 5 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए।
अनुभूति प्रेरक सेवानिवृत अपर वन मंडल अधिकारी रामकिशोर चौरे एवं वनरक्षक सतीश झंझोट ने अनुभूति के संबंध में जानकारी दी। चौरासी बाबा मार्ग पर प्रकृति पथ पर पेड़, पौधों, घास, औषधीय पौधों की पहचान करवाई। उनके उपयोग से अवगत कराया, वनों के महत्व, पर्यावरण, खाद्य श्रृंखला, दीमक की बामी एवं भू जल संरक्षण की जानकारी दी। तवा बांध का अवलोकन कराया।
दोपहर भोजन उपरांत अलग अलग ग्रुप बनाकर चित्रकला प्रतियोगिता कराई, प्रश्नपत्र हल कराया, वन विभाग की संरचना एवं विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं पदों की जानकारी दी। अखिल भारतीय सेवाओं की जानकारी एवं उनकी भर्ती संबंधी जानकारी दी। नेचर वॉलेंटियर का चयन किया, शपथ ग्रहण करवाई एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम में हरिओम मानू, रेंज आफिसर इटारसी एवं बाला प्रसाद, परिक्षेत्र सहायक रानीपुर एवं वनकर्मचारी गण उपस्थित रहे।