शासकीय कालेज सुखतवा के विद्यार्थियों ने किया खेड़ा इटारसी का औद्योगिक भ्रमण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय सुखतवा द्वारा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत संस्था प्राचार्य श्रीमती कामधेनु पटौदिया के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा इटारसी का एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कराया गया।

कार्यक्रम में इटारसी उद्योग संघ के अध्यक्ष मोहन खंडेलवाल की सहायता से इटारसी के खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र की तीन इकाइयों क्रमश: ऋषि इंडस्ट्रीज, शुभम इंडस्ट्रीज और एचएआर इंजीनियरिंग ट्रेडर्स का विद्यार्थियों को गहनता से अवलोकन कराया। श्री खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को समय और उपलब्ध संसाधनों के सदुपयोग के द्वारा स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान 35 विद्यार्थियों ने बुडन एवं स्टील फर्नीचर तथा इंडस्ट्रीयल टूल्स बनाने की प्रक्रिया और औद्योगिक कार्यप्रणाली को करीब से जाना। इस अवसर पर टीम मैनेजर के रूप में प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टीपीओ उमेश कुमार पहाड़े और सहायक प्राध्यापक श्रीमती संध्या उपाध्याय तथा सहायक के रूप में राकेश अहिरवार उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!