विद्यार्थियों ने देखा लाइव प्रसारण

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी.महाविद्यालय में युवा शक्ति कोरोना मुक्त अभियान के शुभांरभ का लाइव प्रसारण देखा गया। इसका शुभांरभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव ने भोपाल में किया। इस अभियान का उद्देष्य नोबल कोरोना वायरस महामारी के प्रति सजग रहना, दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखना तथा अधिक से अधिक युवाओं का टीकाकरण हो इस हेतु जनजागरूकता अभियान विद्यार्थियों को प्रषिक्षित कर अभियान चलाया जाऐगा और विद्यार्थियों एवं नागरिकों को अधिक से अधिक टीककरण हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिससे महामारी के द्वारा जो संकट आया है उसे समाप्त करने की कोशिश की जायेगी। जिसमें कोविन संदेश एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीयन किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.के. तिवारी डा.मुकेश बडोले, डा.संतोष अहिरवार, प्रशांत पांडे तथा बडी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!