मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बेटी के जन्मदिन पर किया ऐसा अनूठा कार्य, देखते रह गये नगरवासी

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। ‘बेटी अभिशाप नहीं वरदान’ का संदेश देने यहां एक परिवार ने अस्पताल में बेटी के जन्म के अवसर पर अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर अस्पताल से घर तक जुलूस निकाला।

इस दौरान संसार में आयी बेटी को नगर भ्रमण कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर डॉ. गुंजन जैन, सहायक संचालक उद्योग नर्मदापुरम के घर में बड़ी बेटी वैदेही के बाद दूसरी लक्ष्मी रूपा बेटी राघवी का जन्म 19 सितंबर 2023 को हुआ। बेटी के जन्मोत्सव को यादगार बनाने और समाज को ‘बेटी अभिशाप नहीं वरदान है’ का संदेश देने के उद्देश्य से उन्होंने गृह प्रवेश कार्यक्रम को नए स्वरुप में मनाने का निश्चय किया।

इसमें उनके माता-पिता ममता जैन, पदम् जैन एवं बेटी वैदेही ने राघवी को मालवी अस्पताल नर्मदापुरम से एक बड़े काफिले एवं बैंड-बाजों के साथ पूरे नर्मदापुरम शहर में भ्रमण करवाते हुए, पुष्प वर्षा के साथ निज निवास पर लाये। इस पूरे नगर भ्रमण में काफिले की सभी गाडिय़ों पर ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’, ‘बेटी है तो कल है’ आदि बेटियों को दो वंशों की जीवन दायिनी होने के संदेश को समाज को फ्लेक्स के साथ ढोल बाजे बजाते हुए उमंग उत्सव के साथ घर पहुंचे।

कार्यक्रम में डॉ श्रुति मालवी-डॉ. श्रवण मालवी एवं समस्त स्टॉफ मालवी अस्पताल, सभी रिश्तेदारों, अधिकारी मित्रों, साथियों, समाज सेवियों का अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!