सुमित बैस स्मृति लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता सुम्मी फैंस क्लब ने जीता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। क्रिकेटर सुमित बैस स्मृति लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सुम्मी फैंस क्लब ने जीता। फाइनल में सुम्मी फेंस क्लब ने इशित क्लब को हराया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने विजेता-उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये। समापन अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल, सभापति कल्पेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद जसवीर छाबड़ा, भाजपा नगर महामंत्री राहुल चौरे, सभापति राकेश जाधव, पार्षद राहुल प्रधान, मेहरबान सिंह चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, लखन बैस, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जयसवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह, नर्मदापुरम जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, गोल्डी बैस, विकास सिंह पवार आदि उपस्थित रहे।

आज मैच के प्रारंभ में इशित क्लब ने टॉस जीतकर सुम्मी फैंस क्लब से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। सुम्मी फैंस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 147 रन का लक्ष्य दिया। सुम्मी फैंस क्लब के तरुण चौधरी ने 35 रन, उत्कर्ष पटेल ने 42 रन और तरुण ने 35 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए इशित क्लब 131 रन ही बना सकी। टीम के संदीप मलिंगा ने 55 रनों का योगदान दिया। सुम्मी फैंस क्लब की ओर से बॉलिंग करते हुए राजदीप डागर और तरुण चौधरी ने 2-2 विकेट लिए। सुम्मी फैंस क्लब ने यह फाइनल मुकाबला 15 रनों से जीत लिया। मैन आफ द मैच और मैन आफ द टूर्नामेंट भी तरुण चौधरी रहे। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब आदिल दुर्रानी, बेस्ट गेंदबाज का किताब निहाल पटेल, बेस्ट विकेटकीपर उत्कर्ष पटेल, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर संदीप मलिंगा रहे। बेस्ट फील्डर विकास कोरी, टूर्नामेंट में विशेष योगदान देने वाले कॉमेंटेटर राकेश पांडेय की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!