ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 23 अप्रैल से गांधी मैदान में

Post by: Rohit Nage

List of under 15 selected players of Narmadapuram District Cricket Association

इटारसी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में गांधी मैदान पर बच्चों को क्रिकेट सिखाने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार 23 अप्रैल से प्रारंभ होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग का जादू इस समय हर तरफ छाया हुआ है। ऐसे समय में अब जबकि हमारे शहर की युवा प्रतिभाओ को पढ़ाई से छुट्टी मिलने जा रही है। तब स्वाभाविक रूप से इन नन्हीं प्रतिभाओं का मन भी खेल मैदान जाने के लिए मचल रहा है।
इंडियन क्रिकेट क्लब एवं लक्ष्य क्रिकेट एकाडमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 23 अप्रैल से क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि विगत 18 बरसों से आयोजित हो रहे इस निशुल्क क्रिकेट कोचिंग में 6 वर्ष से 23 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे क्रिकेट के गुर सीखने मैदान पर आते हैं। शहर के भविष्य के सितारों को क्रिकेट व फिटनेस के महत्वपूर्ण सूत्र बताने के लिए सुबह 05:30 बजे से अपने समय के दिग्गज खिलाडिय़ों की उपस्थिति से गांधी मैदान पर एक बार फिर सुन्दर व खेल के लिए सकारात्मक माहौल बनने की पूरी उम्मीद नजर आती है। इस प्रशिक्षण शिविर में युवा प्रशिक्षु प्रतिभाओं की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया जाता है। साथ ही प्रशिक्षु खिलाडिय़ों के बीच लैदर बाल से अभ्यास मैच भी कराए जाते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!