सर्वेयर करते हैं पैसों की मांग, बदलना चाहिए

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। ग्राम पर्रादेह के किसानों की मूंग खरीदी (Moong kharidi) में आ रही परेशानी के बाद शिकायत मिलने पर आज सहायक संचलक कृषि योगेन्द्र (Assistant Director Agriculture Yogendra), एसडीओ राजीव यादव (SDO Rajeev Yadav) और आरएईओ एनके उमरे (RAEO NK Umre) गांव पहुंचे और किसानों के घर में रखी मूंग को दिखाया। अधिकारियों ने जांच करके कहा कि इस प्रकार की मूंग तो कैंसिल नहीं होना चाहिए। किसानों ने बताया कि सर्वेयर उनको परेशान कर रहे हैं। किसानों ने सर्वेयर बदलने की मांग भी अधिकारियों के समक्ष रखी।
ग्राम के सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Sarpanch Kanhaiyalal Verma) का कहना है कि गांव में 8-10 किसानों की मूंग दस क्विंटल तक के कुल 8 किसानों के एसएमएस आये हैं। सभी ने मूंग को साफ करके रखा है। सोसायटी में सर्वेयर परेशान कर रहे हैं। कृषि अधिकारियों ने कहा कि मूंग तो अच्छी है, इसे कैंसिल नहीं किया जाना चाहिए। किसानों ने कहा कि बड़े किसानों के भी एसएमएस आना चाहिए, उनकी भी आज तक मूंग नहीं बिकी है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि आपकी उपज अच्छी है, माल रिजेक्ट करने वाले अधिकारी की शिकायत करें हम कार्रवाई करेंगे। किसानों ने बताया कि सर्वेयर राशि की मांग करते हैं, इनको बदलना चाहिए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!