बनखेड़ी। लगातार तृतीय वर्ष गौहत्या मुक्त भारत का संकल्प के लिए सोमवार को कृष्णानंद महाराज ने काशी विश्वनाथ मंदिर का जलाभिषेक कर चित्रकूट जबलपुर नरसिंहपुर के रास्ते ओम्कारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन की यात्रा प्रारंभ की यात्रा में बनखेड़ी मे गौ सेवक जितेंद्र भार्गव ने कृष्णानंद महाराज एवं उनके सहयोगी सौरभ पांडेय का , साल श्रीफल से स्वागत किया,
गौपुत्र कृष्णानन्द महाराज गौहत्या मुक्त भारत को लेकर अब तक 17 हजार किमी की भारत नेपाल में पैदल यात्रा के साथ साथ 41 हजार स्कूटी यात्रा कर गौमाता के लिए जनजागरण कर चुके हैं।