प्रकरण मिलने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई करें – कलेक्टर सिंह

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। जिले के किसी भी क्षेत्र में मलेरिया एवं अन्य वर्षा जनित बीमारियों के एक भी प्रकरण की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित आवश्यक कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर सभी विभाग एकजुट होकर कार्य करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने जिला मलेरिया अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए। शुक्रवार 25 जून को कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष जिला टास्क फोर्स एवं मलेरिया एलिमिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने मलेरिया जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रतिमाह के निर्धारित जांच के लक्ष्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा जनित बीमारियों के दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में सघन जांच एवं आवश्यक दवाइयों का छिड़काव किया जाए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी ऐसे क्षेत्रों में सघन साफ सफाई एवं फागिंग कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मलेरिया एक घातक बीमारी है, इसकी रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। मलेरिया के लक्षण एवं निदान के उपायों का व्यपाक प्रचार प्रसार करें। कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग, आयुष, मत्स्य आदि विभागों को मलेरिया रोकथाम के लिए अपेक्षित दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए।
टास्क फोर्स की बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन द्वारा वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष अभी तक मलेरिया के 3 प्रकरण चिन्हित किए गए है,जबकि वर्ष 2020 में 37 एवं 2019 में 89 प्रकरण चिन्हित किए गए थे। जिला मलेरिया उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर है। बैठक में नगर पालिका, पशुपालन, शिक्षा, उद्योग, आयुष, मत्स्य आदि विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!