इटारसी। गौरव दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में विषय स्वच्छता में हमारा शहर हो नंबर 1 में हमारी भूमिका में एमजीएम कॉलेज की छात्रा दीक्षा तिवारी द्वारा सुझाव दिया कि मंदिरों से निकलने वाली पूजन सामग्री व फूल माला को कचरा गाड़ी में न डालते हुए अलग से रिक्शा चलाया जाए।
ज्ञात हो विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा द्वारा तीन वर्ष पूर्व विधायक निधि से मंदिर सामग्री एकत्रित करने ई रिक्शा प्रदान किया गया था।
सभापति राकेश जाधव ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को मिले सुझाव को तत्परता से लेते हुए मंदिरों से निकलने वाली फूल व पूजन सामग्री को एकत्रित करने हेतु ई रिक्शे को पुनः चालू करने के निर्देश नगरपालिका अधिकारियो को दिए।
सभापति राकेश जाधव ने कहा कि कोरोना काल में ई रिक्शा दो साल नहीं चलने से बैटरी खराब होने के कारण बंद कर दिया गया था। जिसे जल्द रिपेयर कर पुनः चालू किया जा रहा है, जिससे मंदिर से निकलने वाले फूल माला अब कचरा वाहन में नही डाले जाएंगे।