स्वच्छता जागरूकता (cleanliness awareness) के लिए वार्डों में जाएगा रथ

Post by: Poonam Soni

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (cleanliness awareness 2021) के अंतर्गत आमजन को जागरुक करने आज से शहर के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता रथ भेजा गया। सोमवार को दोपहर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Subdivisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने हरी झंडी दिखाकर रथ को वार्डों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (District President Jaikishor Chaudhary), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP Representative Raja Tiwari), मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale), सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी (Assistant engineer meenakshi chaudhary), सब इंजीनियर सोनिका अग्रवाल, सेनेट्री इंस्पेक्टर आरके तिवारी, कमलकांत, जगदीश पटेल भी उपस्थित थे।

स्वच्छता रथ को रवाना करने के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी के अंतर्गत यह स्वच्छता रथ वार्डों में जाकर आमजन को जागरुकता का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में पिछले चार वर्षों से इंदौर पहले नंबर पर आ रहा है, उसके पीछे वहां के नागरिकों की जागरुकता और अपने शहर के प्रशासन को दिया जा रहा सहयोग ही है। हम भी चाहते हैं कि नागरिक सहयोग करें तो हम भी अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बना सकते हैं।
श्री रघुवंशी ने कहा कि यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता के लिए सहयोग करे ताकि सहयोग करे, क्योंकि शहर के प्रति नागरिकों का कर्तव्य होता है। इस मौके पर सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि नागरिकों का सहयोग मिला तो हम शहर को स्वच्छता में बेहतर मुकाम दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई से केवल शहर सुंदर ही नहीं दिखता, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। नागरिकों को अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होकर अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना चाहिए। इससे वे अपने परिवार को तो स्वस्थ रख सकते हैं, शहर को साफ और सुंदर बनाये रखने में अपना योगदान भी दे सकते हैं।

न मैं गंदगी करूंगा, न ही करने दूंगा
अपने शहर को साफ रखने के लिए नागरिकों को केवल अपने नागरिक धर्म का पालन करना है। यदि लोग यह संकल्प ले लें कि न मैं गंदगी करुंगा और ना ही किसी को करने दूंगा। इतना योगदान भी शहर को स्वच्छ बनाने के लिए काफी होगा। सभी नागरिक एक साथ मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें तो बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते हैं, क्योंकि साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि अपने शहर को साफ और सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!