1 से क्रमबद्ध हटाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू

Post by: Rohit Nage

Updated on:

कोरोना की जड़ों पर करें अंतिम प्रहार

संभाग को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें : मुख्यमंत्री

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना (Corona)संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी आदि सभी के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है।प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) घटकर 4.2 पर पहुंच गई है। किन्तु अभी थोड़ी सी भी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है, इसलिए कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार करें और ग्राम, वार्ड, पंचायत एवं पूरे जिले को 31 मई तक कोरोना मुक्त करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज होशंगाबाद जिले के एनआईसी कक्ष में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले बैतूल (Betul), हरदा (Harda)एवं होशंगाबाद (Hoshangabad)में कोविड की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 1 जून से क्रमबद रूप से गतिविधियां सामान्य की जाएगी। किन्तु 31 मई तक पूरे संभाग में कोरोना कफ्र्यू का कड़ाई से पालन किया जाए। शादी समारोह आदि भीड़भाड़ वाले आयोजन 31 मई तक टालें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(Video Conferencing) के दौरान होशंगाबाद के एनआईसी कक्ष (NIC Room) में सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh),विधायक होशंगाबाद डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (Thakur Das Nagvanshi), विधायक सिवनीमालवा प्रेमशंकर वर्मा (Prem Shankar Verma), कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव (Rajneesh Srivastava), पुलिस महानिरीक्षक जेएस कुशवाह (JS Kushwaha), कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh), पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (Santosh Singh Gaur)उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!