इटारसी। केसला (Kesla)थाना अंतर्गत ग्राम छींदापानी (Chhindapani,)की एक युवती ने जहरीला पदार्थ गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस (Police)ने मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार घटना रविवार की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छींदापानी की युवती बिस्तोरीबाई (Bistoribai) पति ओमप्रकाश चौहान ( Omprakash Chauhan) 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ गटक लिया था। उसे गंभीर अवस्था में यहां डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने उसके पति ओमप्रकाश पिता जोगीलाल (Jogilal) 24 वर्ष की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।