अस्पताल अधीक्षक ने किया ये अनुरोध

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोरोना (corona) की तीसरी लहर के बीच अस्पताल के अधीक्षक की इस अपील पर ध्यान देकर वैक्सीनेशन (vaccination) के महायज्ञ को सफल बनाना चाहिए। जान से प्यारे बच्चों के हित में नागरिकों को आगे आना होगा, क्योंकि संस्थाएं तो अपना काम बखूबी कर रही हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Dr.RK Choudhary) ने समस्त संस्थाओं के प्रमुख, शिक्षकों, को धन्यवाद दिया है कि विगत 5 दिनों के 15-18 आयु समूह के वैक्सीनेशन अभियान में सबके सार्थक प्रयासों ने तीसरी लहर से महामारी की आहट के मध्य अपने स्कूल के व आसपास के पात्र बच्चों को वेक्सीनेशन के प्रथम डोज लगवाकर उन्हें सुरक्षा चक्र में पहुचाएं हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी हम सब शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए प्रयासरत हैं। नागरिकों से भी अनुरोध है कि देर मत होने दीजिए एक-एक पात्र 15-18 समूह के बच्चे को वेक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचाईये आज 10 जनवरी को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे के मध्य उनका वैक्सीनेशन अवश्य कराईये।


Leave a Comment

error: Content is protected !!