इटारसी। मालवीयगंज में पिछले दिनोंं एक बुजुर्ग महिला के गले से सुबह मंदिर जाते समय सोने की चेन छीनकर भागने वाली ईरानी गैंग के आरोपी सेफू ईरानी एवं आरिफ उर्फ गोल्डी दोनों निवासी पिपरिया एवं इनकी महिला साथी नूरजहां भोपाल को गिरफ्तार करने वाली 49 सदस्यीय पुलिस टीम को पुलिस महा निरीक्षक जोन होशंगाबाद ने लगभग 30 हजार रुपए के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
ज्ञात हो कि उक्त गैंग द्वारा पूर्व में भी ऐसी घटनाएं भोपाल, नरसिंहपुर में की हैं। ये लोग सैकड़ों मोबाइल सिम का उपयोग करते हैं। इस गैंग को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करने वाली टीम के सदस्यों में इटारसी, क्राइस ब्रांच भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, पिपरिया और देवास के 49 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।