इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Chairman of Municipal Council Pankaj Choure, , ,
, , ,) ने शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Postgraduate College Itarsi) के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद प्रोफेसर कश्मीर सिंह उप्पल (Professor Kashmir Singh Uppal) से मुलाकात की। इस दौरान श्री उप्पल से लायब्रेरी संचालन पर चर्चा की गई।
एमजीएम कालेज (MGM College) के पूर्व छात्र, कालेज की जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने नर्मदा अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार एवं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कश्मीर सिंह उप्पल के निवास पर जाकर उनको हिंदी दिवस (Hindi Divas) की बधाई दी और इटारसी में लाइब्रेरी (Library) का संचालन कैसा हो इस विषय पर भी चर्चा की।
श्री उप्पल ने कहा कि आज मैं बहुत प्रसन्न हूं कि नगर पालिका अध्यक्ष पूर्व छात्र भी हैं और हिंदी दिवस पर वह हमारे निवास पधारे। उन्होंने कहा कि इटारसी में हिंदी साहित्य के लिए जो भी सहयोग मांगा जाएगा, व हमेशा सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने पंकज चौरे के दीर्घायु जीवन की कामना की और कहा कि वह शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में कार्य करेंगे।