खेल स्टेडियम पहुंचे वीडी शर्मा, नपाध्यक्ष के घर पर हुआ सम्मान

Rohit Nage

Dr RB Agrawal

इटारसी। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Khajuraho MP Vishnudutt Sharma) ने आज सुबह इटारसी (Itarsi) में खेल स्टेडियम (Sports Stadium) में दौरा किया और इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष के निवास पर उनका जलपान का कार्यक्रम था। इसके बाद श्री शर्मा का बैतूल (Betul) प्रवास का कार्यक्रम रहा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कल रात यहां खेड़ा स्थित साईंकृष्णा रिसोर्ट (Saikrishna Resort) में भाजपा के जिलेभर के नगर पालिका और पंचायत प्रतिनिधि तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने रात यहीं विश्राम किया। आज सुबह वे रिसोर्ट संचालक और फाइटर फुटबाल क्लब (Fighter Football Club) के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल के निवेदन पर समीप ही स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया  खेल प्रशाल (Rajmata Vijayaraje Scindia Sports Prashal) पहुंचे और यहां मैदान का निरीक्षण किया और कुछ देर फुटबाल खिलाडिय़ों से चर्चा भी की। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल भी उनके साथ रहे।

नपाध्यक्ष के निवास पर पहुंचे

VD 2 1

आज ही सुबह प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के मालवीयगंज स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma),  पार्टी जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला प्रभारी राकेश जादौन, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पारिख, मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, शिवकिशोर रावत, सभापति अमृता मनीष सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे और नपा के अन्य सभापति भी उनके साथ रहे। । श्री शर्मा नपाध्यक्ष के निवास पर जलपान के लिए आमंत्रित थे। श्री चौरे के पिता रामशंकर चौरे, माता श्रीमती शशिवाला चौरे, पत्नी श्रीमती निधि चौरे सहित परिवार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!